गुरुवार, मई 14, 2009

मै तुम्हे अधिकार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा

एक अनसूंघे सुमन की गन्ध सा

मैं अपरिमित प्यार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा


सत्य मेरे जानने का

गीत अपने मानने का

कुछ सजल भ्रम पालने का

मैं सबल आधार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा


ईश को देती चुनौती,

वारती शत-स्वर्ण मोती

अर्चना की शुभ्र ज्योति

मैं तुम्ही पर वार दूँगा

मैं तुम्हे अधिकार दूँगा


तुम कि ज्यों भागीरथी जल

सार जीवन का कोई पल

क्षीर सागर का कमल दल

क्या अनघ उपहार दूँगा

मै तुम्हे अधिकार दूँगा

0 टिप्पणियाँ: