शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

प्यार लोगों ने जताया , उम्र भर

प्यार लोगों ने जताया , उम्र भर
और मैं भी मुस्कुराया , उम्र भर

संग साये की तरह चलती रही
जिंदगी की मोह-माया , उम्र भर

बंद कमरे में वो रो लेता है रोज
जिसने लोगों को हँसाया , उम्र भर

कुछ तो ऐसे भेद थे अपने ही पास
जिनको ख़ुद से भी छिपाया , उम्र भर

मेरे आँगन में खड़ा वो हरसिंगार
मुक्त मन से खिलखिलाया , उम्र भर

नींद लगते साथ ही दिखता है रोज
एक सपने ने सताया , उम्र भर

फिर भी,लगता है कि कुछ सीखे नहीं
यूँ तो जीवन ने सिखाया,उम्र भर

0 टिप्पणियाँ: