शुक्रवार, फ़रवरी 19, 2010

व्यक्तिगत छप्पर ने आकर्षित किया

व्यक्तिगत छप्पर ने आकर्षित किया

सब कि अपने घर ने आकर्षित किया


हम नहीं 'सत्यम्'—'शिवम्' की राह पर

बस हमें सुंदर ने आकर्षित किया


आज भी, भाती है आदिम छेड़—छाड़,

झील को कंकर ने आकर्षित किया


शे‘र कहता था जो सुध—बुध भूलकर

मुझको उस शायर ने आकर्षित किया


जिसमें वर्जित फल को चखने की थी चाह

उस अनैतिक डर ने आकर्षित किया


उसको सचमुच आजतक देखा नहीं

इसलिए ईश्वर ने आकर्षित किया


आज भी, सोए हुए पुरुषार्थ को

जोखिमों के स्वर ने आकर्षित किया

0 टिप्पणियाँ: