शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

यात्रा है तो मन मगन भी है

यात्रा है तो मन मगन भी है
साथ मेरे मेरी थकन भी है

सोचने के लिए धरा ही नहीं
सोचने के लिए गगन भी है

गाँव से एक कोस चलते ही
एक जंगल है जो सघन भी है

रेडियो की खबर है, दंगे में
सौ मरे शहर में अमन भी है

तुम ग़ज़ल गा रही हो कुछ ऐसे
मुझको लगता है यह भजन भी है

ज़िन्दगी खुरदुरी नहीं केवल
ज़िन्दगी रेशमी सपन भी है

बुद्धि हर बार भूल जाती है
व्यक्ति के पास एक मन भी है

0 टिप्पणियाँ: