रविवार, फ़रवरी 21, 2010

आँखों में थकन धनक बदन पर

आँखों में थकन धनक बदन पर
जैसे शब-ए-अव्वली दुल्हन पर

दस्तक है हवा-ए-शब के तन पर
खुलता है नया दरीचा फ़न पर

रंगों की जमील बारिशों में
उतरी है बहार फूल-बन पर

थामे हुए हाथ रोशनी का
रख आई क़दम ज़मीं गगन पर

शबनम के लबों पे नाचती है
छाया है अजब नशा किरनपर

खुलती नहीं बर्ग-ओ-गुल की आँखें
जादू कोई कर गया चमन पर

ख़ामोशी कलाम कर रही है
जज़्बात की मुहर है सुख़न पर

0 टिप्पणियाँ: