शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

फिर भी पहुँचे नहीं धाम तक

फिर भी पहुँचे नहीं धाम तक
हम सुबह से चले शाम तक

अन्वरत नाम की चाह में
हो गए लोग बदनाम तक

आप तो यार, कुछ भी नहीं
हार जाते हैं ‘सद्दाम’ तक

वे बड़े कूटनीतिज्ञ हैं
हँस के सहते हैं इल्ज़ाम तक

काम से हमको रोटी मिली
इस लिए हम गए काम तक

एक ही रत्न अनमोल था
हारकर आ गया दाम तक

आजकल नृत्य के नाम पर
खूब प्रचलित हैं व्यायाम तक.

0 टिप्पणियाँ: