गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

वो साहिलों पे गाने वाले क्या हुए

वो साहिलों पे गाने वाले क्या हुए
वो कश्तियाँ जलाने वाले क्या हुए



वो सुबह आते-आते रह गई कहाँ
जो क़ाफ़िले थे आने वाले क्या हुए



मैं जिन की राह देखता हूँ रात भर
वो रौशनी दिखाने वाले क्या हुए



ये कौन लोग हैं मेरे इधर-उधर
वो दोस्ती निभाने वाले क्या हुए



इमारतें तो जल के राख हो गईं
इमारतें बनाने वाले क्या हुए



ये आप-हम तो बोझ हैं ज़मीन के
ज़मीं का बोझ उठाने वाले क्या हुए

0 टिप्पणियाँ: