गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

खोट सद्भावनाओं में है

खोट सद्भावनाओं में है

कितनी नफरत हवाओं में है


पेड़ से जा लिपटने का दम

प्रेम—पागल लताओं में है


बच रहे हैं जो औलाद से

वो भी ऐसे पिताओं में है


गंध सीमित नहीं फूल तक

गंध चारों दिशाओं में है


व्यक्त होने के पश्चात भी

क्रोध अब तक शिराओं में है


आज तक, मंत्र जैसा असर

मेरी माँ की दुआओं में है


आदमी का तिरस्कार भी

सोची—समझी सजाओं में है

0 टिप्पणियाँ: