शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

लोग रण में उतर भी जाते हैं

लोग रण में उतर भी जाते हैं
युद्ध के बीच डर भी जाते हैं

जन्म लेते हैं स्वप्न आँखों में
और आँखों में मर भी जाते हैं

अपना घर भूलता नहीं कोई
लोग घर छोड़कर भी जाते हैं

बाँध कैसा है डूब में जिसकी
गाँव तो क्या शहर भी जाते हैं

हमने ऐसी उड़ान देखी है
जिसमें पंछी के पर भी जाते हैं

लक्ष्य की ओर, तीर हो जैसे
लोग कुछ दौड़ कर भी जाते हैं

वक्त देता है घाव भी लेकिन
वक्त से घाव भर भी जाते हैं

0 टिप्पणियाँ: