शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

सब की आँखों में नीर छोड़ गए

सब की आँखों में नीर छोड़ गए
जाने वाले शरीर छोड़ गए



राह भी याद रख नहीं पाई
क्या कहाँ राहगीर छोड़ गए



लग रहे हैं सही निशाने पर
वो जो व्यंगों के तीर छोड़ गए



हीर का शील भंग होते ही
रांझे अस्मत पे चीर छोड़ गए



एक रुपया दिया था दाता ने
सौ दुआएं फ़क़ीर छोड़ गए



उस पे क़बज़ा है काले नागों का
दान जो दान-वीर छोड़ गए



हम विरासत न रख सके क़ायम
जो विरासत कबीर छोड़ गए

0 टिप्पणियाँ: