हम दोनों के बीच
ऐसा कोई रिश्ता ना था
तेरे शानों पर
कोई छत ना थी
मेरे ज़िम्मे
कोई आंगन ना था।
मेरा कोई वादा
तेरी ज़ंजीर बनने ना पाया
किसी इक़रार ने
मेरी कलाई को नहीं थामा।
हवाओं की तरह
तू पूरी तरह आज़ाद था
रास्ते भी थे
तेरी मर्ज़ी के मुताबित
देखा जाये तो
मैं अपनी तन्हाई से खुश था।
मगर जब आज
तूने रास्ता बदला
तो कुछ ऐसा लगा
मुझको कि जैसे
तुमने मुझसे बेवफ़ाई की।।
रविवार, मार्च 07, 2010
तुमने मुझसे बेवफ़ाई की
सदस्यता लें
संदेश (Atom)