हद-ए-निगाह तक ये ज़मीं है सियाह फिर
निकली है जुगनुओं की भटकती सिपाह फिर
होंठों पे आ रहा है कोई नाम बार-बार
सन्नाटों की तिलिस्म को तोड़ेगी आह फिर
पिछले सफ़र की गर्द को दामन से झाड़ दो
आवाज़ दे रही है कोई सूनी राह फिर
बेरंग आसमाँ को देखेगी कब तलक
मंज़र नया तलाश करेगी निगाह फिर
ढीली हुई गिरफ़्त जुनूँ की के जल उठा
ताक़-ए-हवस में कोई चराग़-ए-गुनाह फिर
बुधवार, जून 03, 2009
हद-ए-निगाह तक ये ज़मीं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
1 टिप्पणियाँ:
आवाज़ दे रही है कोई सूनी राह फिर ......सुंदर
मैं दिनकर की उर्वशी पढ़ना चाहती हूँ
एक टिप्पणी भेजें