मैं जीवन का शंका महान!
युग-युग संचालित राह छोड़,
युग-युग संचित विश्वास ताड़!
मैं चला आज युग-युग सेवित,
पाखंड-रुढ़ि के बैर ठान।
मैं जीवन का शंका महान!
होगी न हृदय में शांति व्यापक,
कर लेता जब तक नहीं प्राप्त,
जग-जीवन का कुछ नया अर्थ,
जग-जीवन का कुछ नया ज्ञान।
मैं जीवन का शंका महान!
गहनांधकार में पाँव धार,
युग नयन फाड़, युग कर पसार,
उठ-उठ, गिर-गिरकर बार-बार
मैं खोज रहा हूँ अपना पथ,
अपनी शंका का समाधान।
मैं जीवन का शंका महान!
रविवार, अप्रैल 26, 2009
मैं जीवन का शंका महान / हरिवंशराय बच्चन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें