अजेय तू अभी बना!
न मंजीलें मिलीं कभी,
न मुश्किलें हिली कभीं,
मगर क़दम थमें नहीं,
क़रार-क़ौल जो ठना।
अजेय तू अभी बना।
सफल न एक चाह भी,
सुनी न एक आह भी,
मगर नयन भुला सके
कभी न स्वप्न देखना।
अजेय तू अभी बना!
अतीत याद है तुझे,
कठिन विषाद है तुझे,
मगर भविष्य से रूका
न अँखमुदौल खेलना।
अजेय तू अभी बना!
सुरा समाप्त हो चुकी,
सुपात्र-माल खो चुकी,
मगर मिटी, हटी, दबी
कभी न प्यास-वासना।
अजेय तू अभी बना!
पहाड़ टूटकर अभी गिरा,
प्रलय पयोद भी घिरा,
मनुष्य है कि देव है
कि मेरुदंड है तना!
अजेय तू अभी बना!
रविवार, अप्रैल 26, 2009
अजेय / हरिवंशराय बच्चन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें