किसी के दुख में रो उठ्ठूँ कुछ ऐसी तर्जुमानी दे
मुझे सपने न दे बेशक, मेरी आँखों को पानी दे
मुझे तो चिलचिलाती धूप में चलने की आदत है
मेरे भगवान ! मेरे दोस्तों को रुत सुहानी दे
ये रद्दी बीनते बच्चे जो फुटपाथों पे सोये हैं
तू इनको कुछ नहीं देता तो तो अपनी मेहरबानी दे
मेरे भगवान ! तु्झसे माँगना अच्छा नहीं लगता
अगर तू दे सके तो ख़ुश्क दरिया को रवानी दे
यहाँ इन्सान कम , ख़रीदार आते हैं नज़र ज़्यादा
ये मैंने कब कहा था मुझको ऐसी राजधानी दे.
सोमवार, मार्च 08, 2010
किसी के दुख में रो उठ्ठूँ कुछ ऐसी तर्जुमानी दे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें