खुली कपास को शोलों के पास मत रखना
कोई बचाएगा तुमको यह आस मत रखना
ये कह के टूट गया आसमान से तारा
कि मेरे बाद तुम ख़ुद को उदास मत रखना
लगे जो प्यास तो आँखों के अश्क पी लेना
ये रेज़गार है, जल की तलाश मत रखना
यहाँ तो मौत करेगी हमेशा जासूसी
ये हादसों का शहर है,निवास मत रखना
अगर है डर तो अँगारे समेट लो अपने
हवा को बाँधने का इल्त्मास मत रखना
छिलेगा हाथ तुम्हारा ज़रा-सी ग़फ़लत पर
कि घर में काँच का टूटा गिलास मत रखना.
सोमवार, मार्च 08, 2010
खुली कपास को शोलों के पास मत रखना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें