हम तो जैसे यहाँ के थे ही नहीं|
धूप थे सायबाँ के थे ही नहीं|
रास्ते कारवाँ के साथ रहे,
मर्हले कारवाँ के थे ही नहीं|
अब हमारा मकान किस का है,
हम तो अपने मकाँ के थे ही नहीं|
इन को आँधि में ही बिखरना था,
बाल-ओ-पर यहाँ के थे ही नहीं|
उस गली ने ये सुन के सब्र किया,
जाने वाले यहाँ के थे ही नहीं|
हो तेरी ख़ाक-ए-आस्ताँ पे सलाम,
हम तेरे आस्ताँ के थे ही नहीं|
सोमवार, मार्च 15, 2010
हम तो जैसे यहाँ के थे ही नहीं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें