शुक्रवार, मई 29, 2009

वो कैसी कहां की ज़िन्दगी थी

वो कैसी कहां की ज़िन्दगी थी

जो तेरे बगैर कट रही थी


उसको जब पहली बार देखा

मैं तो हैरान रह गयी थी


वो चश्म थी सहरकार बेहद

और मुझपे तिलस्म कर रही थी


लौटा है वो पिछले मौसमों को

मुझमें किसी रंग की कमी थी


सहरा की तरह थीं ख़ुश्क आंखें

बारिश कहीं दिल में हो रही थी


आंसू मेरे चूमता था कोई

दुख का हासिल यही घड़ी थी


सुनती हूं कि मेरे तज़किरे पर

हल्की-सी उस आंख में नमी थी


ग़ुरबत के बहुत कड़े दिनों में

उस दिल ने मुझे पनाह दी थी


सब गिर्द थे उसके और हमने

बस दूर से इक निगाह की थी




गु़रबत=प्रवास

0 टिप्पणियाँ: