शुक्रवार, मई 29, 2009

कुछ ख़बर लायी तो है

कुछ ख़बर लायी तो है बादे-बहारी उसकी

शायद इस राह से गुज़रेगी सवारी उसकी


मेरा चेहरा है फ़क़त उसकी नज़र से रौशन

और बाक़ी जो है मज़मून-निगारी उसकी


आंख उठा कर जो रवादार न था देखने का

वही दिल करता है अब मिन्नतो-ज़ारी उसकी


रात में आंख में हैं हल्के गुलाबी डोरे

नींद से पलकें हुई जाती हैं भारी उसकी


उसके दरबार में हाज़िर हुआ यह दिल और फिर

देखने वाली थी कुछ कारगुज़ारी उसकी


आज तो उस पे ठहरती ही न थी आंख ज़रा

उसके जाते ही नज़र मैंने उतारी उसकी


अर्सा-ए-ख़्वाब में रहना है कि लौट आना है

फ़ैसला करने की इस बार है बारी उसकी

0 टिप्पणियाँ: