सूप का शायक़ हूँ यख़नी होगी क्या
चाहिए कटलेट यह कीमा क्या करूँ
लैथरिज की चाहिए रीडर मुझे
शेख़ सादी की करीमा क्या करूँ
खींचते हैं हर तरफ़ तानें हरीफ़
फिर मैं अपने सुर को धीमा क्यों करूँ
डाक्टर से दोस्ती लड़ने से बैर
फिर मैं अपनी जान बीमा क्या करूँ
चांद में आया नज़र ग़ारे-मोहीब
हाये अब ऎ माहे-सीमा क्या करूँ
शब्दार्थ :
शायक़= शौक़ीन, चाहने वाला;
करीमा= शेख़ सादी की एक क़िताब जिसमें ईश्वर का गुणगान किया गया है।;
हरीफ़=दुश्मन या विरोधी;
ग़ारे-मोहीब=गहरी गुफ़ा;
माहे-सीमा= चन्द्रमुखी
शनिवार, मार्च 13, 2010
सूप का शायक़ हूँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें