गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

तमाम जुल्मों को सहने के बाद होता है

तमाम जुल्मों को सहने के बाद होता है

निबल का जब भी सबल से विवाद होता है


तो सबसे पहले हुआ औरतों का चीर—हरण

शहर या गाँव में जब भी फसाद होता है


ये पूछना ही गलत है कि किसने याद किया

अमर वही है जो मर कर भी याद होता है


मैं कैसे जीत के लाऊँगा कोई ‘खेल—पदक’

मैं खेलता हूँ तो घर में विषाद होता है


इसीलिए ही चखा होगा बाबा आदम ने

निषिद्ध फल का अलग अपना स्वाद होता है

0 टिप्पणियाँ: