गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

डबडबाए नयन का पता चल गया

डबडबाए नयन का पता चल गया

बदलियों से गगन का पता चल गया


लाख कोई छिपाने की कोशिश करे

हाव—भावों से मन का पता चल गया


एक मीठी नदी ज्यों ही खारी हुई

उसको अपने ‘चयन’ का पता चल गया


अवसरों के निकष से गुज़रते हुए

खुद—ब—खुद मन—वचन का पता चल गया


वो ही रस्सी पे दौड़ेगा नट की तरह

जिसको निज संतुलन का पता चल गया


उम्र के मोड़ पर साठ के बाद में

सबको अपनी थकन का पता चल गया


अपने शे’रों से दुनिया बदलते हुए

शायरी के मिशन का पता चल गया !

0 टिप्पणियाँ: