वो हम नहीं जो हवाओं में घर बनाते हैं
मकान, ठोस जगह देखकर बनाते हैं
वे लोग आग लगाने से पूर्व चुपके से
शहर के लोगों में दंगों का डर बनाते हैं
शिखर—पुरुष तो जनम से कोई नहीं होता
शिखर—पुरुष के लिए, हम शिखर बनाते हैं
शहर मिटा के बनाए हों गाँव, याद नहीं
ये लोग गाँव मिटा के शहर बनाते हैं
नज़र के चश्में परस्पर ये बात करते हैं—
तमाम लोगों की हम भी नज़र बनाते हैं !
गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010
वो हम नहीं जो हवाओं में घर बनाते
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें