गुरुवार, फ़रवरी 18, 2010

पुण्य करते हुए भी थकते हैं

पुण्य करते हुए भी थकते हैं

जलते—जलते दिये भी थकते हैं


बोलते— बोलते जुबान थकी

गाते—गाते गले भी थकते हैं


हर कदम पर अगर पराजय हो

तो बुलँद हौसले भी थकते हैं


महफिलों, चुटकलों, ठहाकों से

एक दिन, मसखरे भी थकते हैं


चलते—चलते तो थक ही जाते हैं

सोचते—सोचते भी थकते हैं


मंजिलों तक जो ले गए हमको

वे सभी रास्ते भी थकते हैं


अंत में लोग अपने जीवन से

जूझते— जूझते भी थकते हैं.

0 टिप्पणियाँ: