इस क़दर भी उजाले न हों
घर आग के निवाले न हो।
प्यासे हलक से गुज़रे न जब तलक,
नदी समन्दर के हवाले न हों।
बोल प्यार के हों ग़ज़ल की राह में,
मस्जिद न हो और शिवाले न हों।
सूरज अबके ऐसी भी धूप न बाँटे,
कि पहाड़ पर बर्फ़ के दुशाले न हों।
खुशियों की मकड़ियों का वहाँ गुज़र नहीं,
ग़मों के जिस घर में जाले न हों।
इस हमाम में सब नंगे नज़र आएंगे।
सच की ज़बान पर जो ताले न हों।
शनिवार, मई 16, 2009
इस क़दर भी उजाले न हों
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें