भाई से भाई रूठा है
घर कितना सूना लगता है
एक पुराने वक़्त का चेहरा
मेरी एलबम में रक्खा है
उसने पूछा आँख का आँसू
मैंने कहा कि सरमाया है
आज हवा सरशार हुई है
आज चराग़ों का जलसा है
कंगालों की इस बस्ती में
फेरी वाला कब आया है?
बकरे को मालूम है उसका
इन्सानों से क्या रिश्ता है
अब मैं इस माया को समझा
सुख के अन्दर दुख रहता है
रिश्ते छीन लिए टी.वी. ने,
मैं तन्हा, तू भी तन्हा है.
मंगलवार, मार्च 09, 2010
भाई से भाई रूठा है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें