क्या पता किसकी निगहबानी में था
घ था कच्चा और वो पानी में था
मैंने लपटों को उठाया जिस क़दर-
सच कहूँ, मैं ख़ुद भी हैरानी में था
खोलता कोई नहीं था साँकलें
वक़्त का मारा पशेमानी में था
आँख का तालाब छलका था ज़रा
शोर-सा कुछ मन की वीरानी में था
मेमने की ज़िन्दगी का सोचिए,
एक चीता उसकी अगवानी में था.
मंगलवार, मार्च 09, 2010
क्या पता किसकी निगहबानी में था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें