बे-मेहर हुक़्काम था सब कुछ उठा कर ले गया
जिस तरह दरियाओं का पनी समन्दर ले गया
लोग शक करते रहे उस अजनबी पे दोस्तो
एक बच्चा उसको अपने घर के अन्दर ले गया
सारी बस्ती ने दिए सुल्तान को रेशम के थान
और बस्ती का जुलाहा बुनके खद्दर ले गया
मेज़, कुर्सी और सारी फ़ाएलें रक्खी रहीं
मेरी उम्मीदों का वो दफ़्तर उठा कर ले गया
इस क़दर तक़रीर की फ़िरक़ापरस्तों कि बस !
हर कोई जलती हुई बस्ती के मंज़र ले गया.
मंगलवार, मार्च 09, 2010
बे-मेहर हुक़्काम था सब कुछ उठा कर ले गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें