जो बढ़ते हैं कलाकारी से आगे
निकल जाते हैं तैयारी से आगे
तुम्हें कुछ क्यों नज़र आता नहीं है
तुम्हारी चार-दीवारी से आगे
सुनो तुम ‘मातहत’ हो मेरी मानो
चलो मत अपने अधिकारी से आगे
करो जलते शहर की कल्पना भी
घृणा की एक चिंगारी से आगे
तुम्हारे पास उत्तर हो तो बोलो
रहे क्यों नर सदा नारी से आगे
हज़ारों लोग लाइन में खड़े हैं
हमारी -आपकी बारी से आगे
उन्हीं की बाट मंज़िल जोहती है
निकलते हैं जो दुश्वारी से आगे
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
उन्हीं की बाट मंज़िल जोहती है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें