शनिवार, फ़रवरी 20, 2010

जिनके शीशे के घर रहे थे वहाँ

जिनके शीशे के घर रहे थे वहाँ
वे ही पत्थर से डर रहे थे वहाँ

एक कमरा धुएँ से बोझिल था
और वे रात भर रहे थे वहाँ

जिस शहर को न भूख मार सकी
लोग नफर से मर रहे थे वहाँ

रमता जोगी था बहता पानी था
किन्तु दोनों ठहर रहे थे वहाँ

लोग कानून पढ़ रहे थे इधर
और अपराध कर रहे थे वहाँ

0 टिप्पणियाँ: