कूप-मण्डूक घर में रहे
कल्पना के सफ़र में रहे
चैन से सो न पाए कभी
इस कदर लोग डर में रहे
बन रहे हैं जो खुद सुर्खियाँ
वे निरंतर सफ़र में रहे
जितने सूरजमुखी फूल थे
ख़ूब ख़ुश दोपहर में रहे
वो जो निर्णय नहीं ले सके
द्वैत उनके ही स्वर में रहे
दृष्टि-दोषों की मत पूछिए
हम सभी की नज़र में रहे
लोग विषधर नहीं थे मगर
विषधरों के असर में रहे.
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
कूप-मण्डूक घर में रहे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें