बाल बच्चे सयाने हुए
दिन-ब-दिन हम पुराने हुए
गाँव में तो ठिकाना भी था
शहर में बेठिकाने हुए
चाँदनी धूप में आ गई
बाल जब भी सुखाने हुए
राजनीतिज्ञ बुनते रहे
नागरिक ताने-बाने हुए
छत के नीचे भी बैठे हैं लोग
छतरियाँ अपनी थामे हुए
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
बाल बच्चे सयाने हुए
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें