महान लोगों ने उसको महान कर डाला
ज़मीन था जो उसे आसमान कर डाला
निशा के साथ जो घटना घटी थी थाने में
उषा को उसने बहुत सावधान कर डाला
उसे ज़ुबान मिली थी वो बोलता भी था
सुअवसरों ने उसे बेज़ुबान कर डाला
वह अपने आप को सब से अलग समझता था
अकाल ने उसे सबके समान कर डाला
वो गर्म शाल जो उपहार में मिली थी उसे
उसे भी उसने भिखारिन को दान कर डाला
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
महान लोगों ने उसको महान कर डाला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें