उसको घर लौट आना ही था
घोंसले में ठिकाना ही था
कैमरा ‘फ़ेस’ करते हुए
आदतन मुस्कुराना ही था
बूढ़े तोते पढ़ें न पढ़ें
शिक्षकों को पढ़ाना ही था
तन से व्यापार करती थी जो
रूप उसका खज़ाना ही था
शत्रु पर वार करना भी था
और ख़ुद को बचाना ही था
रोशनी घर में घुसते हुए
आँख को चौंधियाना ही था
मुक्ति के पक्षधर के लिए
ज़िन्दगी क़ैदख़ाना ही था.
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
उसको घर लौट आना ही था
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें