वे मुश्किलों में भी हँसने की बात करते हैं
जो फूल हैं वो महकने की बात करते हैं
मैं अपनी सीमा से बाहर कभी नहीं जाता
वो हद से आगे गुजर ने की बात करते हैं
जो शुद्ध सोना नहीं हैं, वे लोग ही अक्सर
कसौटियों को परखने की बात करते हैं
हम अपने रात के सपनों को भूल जाते हैं
वे रोज रात के सपने की बात करते हैं
जो अवसरों की महत्ता बता रहे हैं मुझे
समय के साथ बदलने की बात करते हैं
वो चल रहे हैं, मगर, दूसरे के पैरों पर
हम अपने पाँव पे चलने की बात करते हैं
जो खेलते रहे लोगों की भावनाओं से
वो भावना को समझने की बात करते हैं
शनिवार, फ़रवरी 20, 2010
वे मुश्किलों में भी हँसने की बात करते हैं
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें